Saturday, November 23rd 2024

महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
 
कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नजीबाबाद रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पीएल खंतवाल और अन्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने 108 सालों तक निर्विध्न शासन किया। उनके राज्य में सभी धर्म व जातियों के लोग रहते थे। किसी का किसी से भेदभाव नहीं था।
महासंगठन के सह संयोजक महेंद्र अग्रवाल ने उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ पदमेश बुड़ाकोटी, सुनील रावत, रमाकांत कुकरेती, मीनू, डॉ ऋचा जैन और जगदीश राठी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही रागनी अग्रवाल, राखी नेगी, अक्षिता चमोली, ईश्वर सिंह रावत व दीपिका को अपने-अपने विद्यालयों में वर्ष 2023 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, साथ ही लगातार 24वीं बार अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर महेंद्र कुमार अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महासंघ संयोजक राकेश अग्रवाल, दिनेश ऐरन, श्याम सुंदर अग्रवाल, अरविंद बंसल, प्रदीप अग्रवाल, रिपुदमन सिंह बिष्ट, संजय मित्तल, रोशन गौड़, हेमा अग्रवाल और राजदीप माहेश्वरी सहित महासंगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।