Wednesday, January 15th 2025

सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र सामान्यतः संस्कारी छात्र होते हैं – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र सामान्यतः संस्कारी छात्र होते हैं – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर में विद्यार्थी विकास उत्सव में प्रतिभाग किया। विकास उत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र सामान्यतः संस्कारी छात्र होते हैं। समाज में आजकल बच्चों पर डॉक्टर, इंजीनियर या कोई बड़ा अफसर बनने का दबाव होता है परंतु एक संस्कारवान व्यक्ति बनना परम आवश्यक है। सामाजिक मूल्यों, नागरिक के कर्तव्य आदि विषयों पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अधिकारियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक एवं संरक्षक विष्णु कुमार अग्रवाल, प्रबंधक अमित अग्रवाल, उप प्रबंधक आशीष गुप्ता, प्रधानाचार्य लोकेंद्र आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।