Saturday, November 23rd 2024

शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में आयोजित EDP कार्यशाला के 11वें दिन छात्रों ने अपने बिजनेस प्लान को किया प्रस्तुत

शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में आयोजित EDP कार्यशाला के 11वें दिन छात्रों ने अपने बिजनेस प्लान को किया प्रस्तुत

नंदानगर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 11 वें दिन प्रशिक्षण में छात्रों द्वारा अपने बिजनेस प्लान को प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय के छात्रों ने बागवानी,मशरूम की खेती,पर्यटन जैसे आदि विषयों पर अपनी परियोजनाएं साझा की । साथ ही छात्रों ने प्राथमिक परियोजना प्रपत्र भी भरा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रकार ईडीपी कार्यशाला का समापन हुआ । महाविद्यालय की नोडल डॉ दीपा के साथ महाविद्यालय की पुस्तकालय की प्रभारी प्रतिभा कठैत,भरत सिंह बिष्ट, राजू लाल, मनमोहन भंडारी,मोहन प्रसाद गौड़ मिलकर कार्यशाला को सफलपूर्वक संपन्न किया ।