श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैँ, इस आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में अलग अलग टीमों द्वारा श्रीकोट व श्रीनगर में 09 मई 2025 को कार्रवाई करते हुए 02 व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
नाम पता शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति का
- मकान सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी रणाकोट, पट्टी बालकोट, थाना देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल (Age 54 वर्ष), सम्बन्धित धारा 3/181,185, 202, 207 Mv Act मय 01 किता एल्कोमीटर (140mg/100ml) स्लिप, न्यायालय मय सीज शुदा वाहन सं0- UK12G 2206 (स्कूटी)
- नवल किशोर पुत्र त्रिलोक नेगी, निवासी, घसिया महादेव, हाइडिल कॉलोनी श्रीनगर गढ़वाल, वाहन नंबर-UK07DJ-6264 (अल्टो कार)
पुलिस टीम
- SI मुकेश भट्ट
- SI मुकेश गैरोला
- हेड कांस्टेबल चरण सिंह
- Const गंगा सिंह
- HC दिनेश चौहान
- HC संदीप चौहान