नशे के खिलाफ व यातायात सुधारने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान – एसएसपी श्वेता चौबे
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियो को कोटद्वार नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारे जाने, नशे के खिलाफ अभियान चलाये जाने, सत्यापन अभियान चलाए जाने सहित कानून व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिये। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कोटद्वार पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को चाकचौबंध बनाने जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए । उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुधारे जाने की बात कहीं । सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक निगरानी रखी जाएगी । रामडी पुलिंडा रोड़ पर पुलिस गश्त लगवाई जाएगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं का जल्द निबटारा करने का भरोसा दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जीएल कोहली, निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह, यातायात निरीक्षक शिवकुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
The post नशे के खिलाफ व यातायात सुधारने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान – एसएसपी श्वेता चौबे first appeared on liveskgnews.