समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने 08 नवम्बर एवं 08 दिसम्बर लगाये जाने निशुल्क औषधीय खीर वितरण कैम्प को अपरिहार्य कारणों से किया स्थगित
रूडकी : समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने 08 नवम्बर एवं 08 दिसम्बर लगाये जाने निशुल्क औषधीय खीर वितरण कैम्प को अपरिहार्य कारणों से किया स्थगित। महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से जो श्वास दमा पुराना नजला खांसी आदि रोगों की औषधि खीर का निशुल्क शिविर 8 नवंबर 2022 मंगलवार और 8 दिसंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को नगर निगम हाल रुड़की में आयोजित किया जाना था इस हेतु बैठक आयोजित हुई. बैठक में समिति के अध्यक्ष व औषधि निर्माता वैद्य टेक वल्लभ सहित महामंत्री इंद्र बधान, अश्वनी भारद्वाज, विवेक चौधरी नरेंद्र कुमार जैन, सुरेंद्र रोड, प्रदीप सिंह पाल एवं डॉ. विजय आहूजा आदि उपस्थित रहे. समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि इस बार अपरिहार्य कारणों के चलते इस वर्ष के शेष 02 शिविरों का आयोजन रद्द कर दिए गये हैं, अब यह कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे असुविधा के लिए खेद है , क्षमा प्रार्थी हैं।
The post समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने 08 नवम्बर एवं 08 दिसम्बर लगाये जाने निशुल्क औषधीय खीर वितरण कैम्प को अपरिहार्य कारणों से किया स्थगित first appeared on liveskgnews.