Friday, February 7th 2025

राइका कोटद्वार में आयोजित हुआ करियर काउंसलिंग पर सेमिनार

राइका कोटद्वार में आयोजित हुआ करियर काउंसलिंग पर सेमिनार
 
कोटद्वार । राइका कोटद्वार में कक्षा 9, 10, 11, 12 के बच्चों हेतु बेहतर करियर विकल्पों को समझने हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के सहायक प्राध्यापक अजय रावत एवं भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ देवेंद्र चौहान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विशेषज्ञों एवं राइका कोटद्वार के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया तत्पश्चात संचालक संतोष सिंह नेगी द्वारा अतिथियों का परिचय छात्र छात्राओं से करवाया गया । उद्घाटन भाषण में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने करियर शब्द का अर्थ और इसके महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम प्रमुख भगवान सिंह नेगी ने करियर काउंसलिंग और शिक्षा विभाग में इसके इतिहास एवं योजनाओं की जानकारी दी । कार्यकम के संयोजक शिक्षक संतोष सिंह नेगी ने नए दौर में नए उभरते हुए कोर्स, उनकी योग्यता और संबंधित कॉलेजों की जानकारी दी ।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के राजनीतिविज्ञान के सहायक प्राध्यापक अजय रावत ने अलग अलग प्रवेश परीक्षाओं को विस्तार से बताया जोकि 12वीं के बाद दिया जाते है। जिसमें एनईईटी प्रवेश परीक्षा मेडिकल हेतु, जेईई मैन एवं जेईई एडवांस परीक्षा, आईएएस परीक्षा, केंद्रीय विश्वविद्यालय हेतु सीयूईटी परीक्षा, भारतीय सरकारी सेवाओं का वर्गीकरण, नई शिक्षा नीति के विभिन आयाम आदि प्रमुखता से शामिल रहे । सेमिनार के द्वितीय सत्र में राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक देवेंद्र चौहान ने बच्चों को भारतीय रक्षा सेवाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया । अग्निवीर में भर्ती की उम्र, शारीरिक मापदंड पर विस्तार से चर्चा की । एनडीए परीक्षा में लिखित परीक्षा का विवरण एवं साक्षात्कार के मापदंड बताए । उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के चयन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की । विद्यालय के शिक्षक मुकेश रावत ने उचित समय पर गाइडेंस, काउंसलिंग के कारण सफलता की दर बढ़ने की बात बताई तथा बच्चों से अभी से लक्ष्य निर्धारण करने को कहा। इसके बाद आयोजित क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 छात्र छात्राओं हिमांशु, विनीत, दिव्यांशु, हिमांशु ,अनम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । समापन सत्र में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विद्यालय के शिक्षक संतोष सिंह नेगी द्वारा किया गया ।