कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय के 03 छात्रों का ऑल इंडिया स्तर पर चयन
कोटद्वार : आज जहां एक ओर क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय के तीन छात्र खिलाड़ी एथेलेटिक्स के अंतर्गत भुवनेश्वर (उड़िसा) में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल ने जानकारी दी कि महाविद्यालय से तीन छात्र/छात्राओं का चयन ऑल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। जिसमें छात्र आसिफ अली (बी.कॉम.Ist) का 400 मीटर एवम 800 मीटर दौड़ में, छात्रा कु. शीतल (एम.ए. प्रथम समाजशास्त्र) का 800 मीटर, 1500 मीटर में कलिंगा विश्वविद्यालय भूवनेश्वर(उड़ीसा) में दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को प्रतिभाग करेगी। छात्रा कु. संतोषी योग ऑल इंडिया विश्वविद्यालय हेतु के.आई.आई. टी. विश्वविद्यालय भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आज 25 दिसम्बर 2024 को प्रतिभाग कर रही है।
प्राचार्य प्रो. (डॉ) डी. एस. नेगी ने महाविद्यालय के छात्रों के चयन और प्रतिभाग करने पर हर्ष जताते हुए कहा है कि कठिन परिश्रम से हम बड़ी से बड़ी कामयाबी की ओर उन्मुख हो सकते हैं और उस कामयाबी को बरक़रार रखना उससे भी बड़ा परिश्रम है यही हमारी खेल भावना है और यही हमें सीखना भी चाहिए। साथ ही कहा कि जीवन में हर किसी को किसी न किसी खेल को खेलना चाहिए चाहे वह योग हो, इंडोर/आउटडोर कोई भी हो क्योंकि खेल से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से हमारा जीवन, जीवन से परिवार, समाज, देश जुड़ा होता है। यही भावना देश की तरक्की का रास्ता तय करती है।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल ने इस अवसर पर भुवनेश्वर से फ़ोन पर वार्ता करते हुए कहा कि आज महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे गौरव का अनुभव हो रहा है। मेंटोर के रूप में डॉ. संदीप किमोठी ने बताया कि बहुत कम ऐसे अवसर आए कि महाविद्यालय से एक साथ तीन- तीन छात्रों का चयन हुआ है निश्चित रूप से इसमें प्राचार्य प्रो. (डॉ) डी. एस. नेगी का अतुलनीय योगदान रहा है।
शारीरिक शिक्षा विभाग के सदस्यों में डॉ. जुनीश कुमार, डॉ. सुमन सिंह राणा,डॉ. दयाकिशन जोशी एवम महाविद्यालय से प्रो.वासंतिका कश्यप, प्रो. पी. एन. यादव, प्रो. आशा देवी, प्रो. आर. एस.चौहान, प्रो. वी. सी. शाह, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ.प्रीती रानी, डॉ. राखी डिमरी, डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. सुषमा थलेडी भट्ट, डॉ. भागवत रावत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नंदीगढ़िया, डॉ.चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. कपिल थपलियाल, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. मुकेश सिंह रावत, डॉ. मनोरथ नौगाई आदि तथा अनिता धस्माना, डा. अर्चना भंडारी ने खुशी जताई।