Tuesday, November 26th 2024

सचिव डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जिले के प्रबु़द्ध नागरिक, सिविल सोसायटी, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मीयों से की वार्ता, चर्चा-परिचर्चा एंव संवाद

सचिव डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जिले के प्रबु़द्ध नागरिक, सिविल सोसायटी, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मीयों से की वार्ता, चर्चा-परिचर्चा एंव संवाद
पौड़ी : सचिव मुख्यमंत्री, आवास एंव वित्त डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रबु़द्ध नागरिक, सिविल सोसायटी, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी आदि से वार्ता, चर्चा-परिचर्चा एंव संवाद किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों ने जनपद के महत्वपूर्ण मुद्दों, समस्याओं, विकास के प्रतिमानों आदि से सचिव को अवगत कराते हुए शासन स्तर पर उसके निराकरण करने कोे अवगत कराया। लोगों ने पौड़ी शहर में सीवरेज प्रबंधन, व्यवस्थित यातायात व पार्किंग प्रबंधन, सुगम सड़क-सम्पर्क मार्ग, रोजगार-स्वरोजगार और पर्यटकों का पौड़ी शहर में आगमन आकर्षित करने के संबंध में अवगत कराया तथा पूर्व में किये गये विभिन्न निर्माण कार्य जो अभी तक आधे-अधूरे हैं उनको शासन स्तर से उचित अनुमोदित करते हुए उचित निराकरण की मांग की।
नागरिकों ने शहर में आवारा घूम रहे पशुधन, आवारा कुत्तों, शहर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की। इसके अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति में सुधार हेतु लिकेज की समस्या को ठीक करवाने, मण्डलीय अधिकारियों की मण्डलीय कार्यालयों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करवाने, पौड़ी से देहरादून नियमित पर्याप्त बसों को संचालित करवाने, बन्द पड़ी पुरानी पार्किंग को पुनः सुचारू करने, शहर के कूड़े का उचित निस्तारण करने हेतु ट्रेचिंग ग्राउण्ड स्थापित करने इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं को साझा किये तथा शहर के साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के सुझाव दिये।
इस दौरान स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने जनपद और शहर से संबंधित विभिन्न सुझावों को साझा किया। उन्होंने गंगा दर्शन श्रीनगर से पौड़ी तक रोपवे, फलस्वाड़ी में सीता माता मन्दिर निर्माण, कण्डोलिया-टेका तक साइकिलिंग व होर्स राइडिंग करवाने तथा पूर्व में मुख्यमंत्रीयों द्वारा की गई घोषणाओं पर कार्य करवाने संबंधी सुझाव साझा किये। इस दौरान बैठक में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, नगर पालिका ईओ गौरव भसीन, प्रेस प्रतिनिधि गणेश खुगशाल, गुरूवेंद्र नेगी, अनिल भट्ट, करन नेगी, दीपक बडथ्वाल सहित व्यापार सभा से कुलदीप गुसांई, पूर्व सैनिक सगंठन से राजेन्द्र सिंह राणा तथा नमन चंदोला, सुरेश चंद्र बडथ्वाल, बब्बर सिंह, ओपी जुगरान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।