देहरादून : सचिवालय बैडमिटन क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के फाइनल मुकाबले आज 28 अप्रैल 2025 को परेड ग्राउंड स्थित बहुउदेशीय क्रीडा हॉल में खेले गये। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सौरभ थपलियाल महापौर, नगर निगम, देहरादून उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष ओपन वर्ग एकल में राजेन्द्र रतूडी ने दीपक सिंह को, पुरुष ओपन युगल वर्ग में तुलसी पचौली व विपिन बिडालिया की जोड़ी ने भूपेन्द्र बसेडा व संजय जोशी को, पुरुष 45 प्लस सिंगल्स में राजेन्द्र रतूडी ने हीरा बसेडा को हराया तथा पुरुष 45 प्लस डबल्स में विनोद त्रिपाठी व हीरा बसेडा की जोडी ने भूपेन्द्र बसेड़ा व संजय जोशी को हराया जबकि पुरुष 55 प्लस डबल्स में भूपेन्द्र बसेडा व पन्नालाल शुक्ला की जोड़ी ने राजेन्द्र रतूडी व एम. एस. भण्डारी की जोड़ी को हराया। इस अवसर पर विक्रम सिंह चौहान, विक्रम राणा, जयलाल शर्मा, महावीर सिंह चौहान, पन्ना लाल शुक्ला, जेपी मैखुरी, प्रमोद कुमार, सन्दीप कुमार, रंजना, सोनिया, आशीष मिश्रा आदि उपास्थित रहे।