Sunday, January 12th 2025

SDRF कांस्टेबल पंकज सिंह ने दिया मानवता का परिचय, खोया पर्स लौटाया

SDRF कांस्टेबल पंकज सिंह ने दिया मानवता का परिचय, खोया पर्स लौटाया
देहरादून : SDRF ने दिया मानवता का परिचय, खोया पर्स लौटाया | आज 20 नवम्बर 2022 को SDRF डीप डाइविंग के जवान कांस्टेबल पंकज सिंह  को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक अज्ञात पर्स मिला, जिसमे 3230 की नकदी व कुछ जरूरी दस्तावेज थे, पर्स को देखने पर एक नंबर मिला, जिस पर सम्पर्क करने पर ब्यक्ति ने अपना नाम रोहित ठाकुर पुत्र देश राज उम्र -29 वर्ष निवासी जम्मू- कश्मीर बताया व मिलान करने पर सही पाया गया, तत्पश्चात पर्स उनके सुपर्द किया गया, उनके द्वारा SDRF उत्तराखण्ड पुलिस की ईमानदारी व व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई व आभार व्यक्त किया गया |

The post SDRF कांस्टेबल पंकज सिंह ने दिया मानवता का परिचय, खोया पर्स लौटाया first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *