Friday, January 10th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया डेंगू से बचाओ व नियंत्रण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया डेंगू से बचाओ व नियंत्रण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स के  तत्त्वधान में चलाया गया डेंगू  से बचाओ व नियंत्रण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान। जागरुकता अभियान  का शुभारम्भ महाविद्यालय  की  प्राचार्य प्रो. डॉ.  लवनी आर राजवंशी द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं  को  डेंगू से रोकथाम व बचाव सम्बन्धी उपायों को अपनाने का संकल्प दिलाकर किया गया व डेंगू के विषय में जानकारी देते हुए बताया की डेंगू मच्छर जनित रोग है जो एक गंभीर बीमारी की श्रेणी में आता है। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को साफ- सफाई रखने के लिए जागरूकता जरूरी हैं। अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में कचरा एवं बरसात के पानी का सही से निष्कासन नहीं होने के कारण गंदे पानी का जलजमाव एवं सड़कों तथा गलियों में गंदगी का फैलाव डेंगू प्रसार का सबसे बड़ा कारण है l
कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग की  विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा किया गया,अन्य वक्ताओं के रूप में बीएड विभागाध्यक्ष से डॉ. आरके सिंह द्वारा बताया गया कि लोग डेंगू के प्रति सचेत रहें व घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें। मच्छर को नहीं पनपने दें। बरसात के कुछ महीने ऐसे होते हैं जब ना गर्मी ज्यादा होती हैं ना सर्दी अधिक होती है, ऐसे मौसम में डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं। इसलिए ऐसे मौसम में डेंगू मरीजों के ज्यादा मामले सामने आते हैं। सावधान रहने की जरूरत है।
डॉ. वरूण कुमार ने संबोधन में कहा कि डेंगू के मरीजों को बुखार के लक्षण होते हैं। लेकिन इसकी तुलना कोरोना या अन्य किसी बुखार से ना करें। यह एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो खासकर बरसात के मौसम मे ज्यादा पनपते हैं। डेंगू दिन में ही काटता हैं। डेंगू के मरीज को लगातार 3 से 7 दिन तक बुखार, सिर में दर्द, पैरों के जोड़ों व आंख के पीछे तेज दर्द, चक्कर एवं उल्टी आना, शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराकर पता लगाएँ की यह डेंगू है या अन्य किसी रोग के लक्षण। इसके पश्चात उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को चार टीमों में बांटकर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार, डॉ. गुंजन आर्य , डॉ. पवनीका चंदोला, डॉ. संजय मदान, डॉ. अजय रावत, डॉ. वन्दना बहुगुणा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. शहजाद, डॉ. सुभम काला, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. शेफाली रावत, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. रेखा यादव, डॉ. आरके सिंह, अंजली , विमल रावत एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी  आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

The post भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया डेंगू से बचाओ व नियंत्रण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *