Saturday, November 23rd 2024

डीएवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

डीएवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
 
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने छात्र-छात्राओं की माताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि माता बच्चे की पहली शिक्षक होती है। जो दया, प्रेम, आदर आदि भावों को बच्चे के अंदर भरकर उसका सही मार्गदर्शन करती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपनी माता का सम्मान करना चाहिए। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत पांचवीं कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने माताओं के  लिए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी के बच्चों ने जंगल थीम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मध्य में छात्राओं की माताओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में शिक्षिका हिना सडाना और लता रावत सहित सभी छात्र-छात्राओं की माताएं और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।