Saturday, November 23rd 2024

बसंत पंचमी पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की में कार्यक्रम आयोजित

बसंत पंचमी पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की में कार्यक्रम आयोजित
रूडकी : बसंत पंचमी के अवसर पर कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की में सरस्वती देवी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गयाl    इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक व संरक्षक मास्टर सतेंद्र द्वारा कहा गया की बसंत का आगमन ऋतु एवं मनुष्य में ऊर्जा का संचार बढ़ता है ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना कर ज्ञान की मांग करते हैं l भारतीय संस्कृति  विश्व की सबसे प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति है इसमें माता-पिता तथा गुरु को देव माना गया गुरु  शिष्य संबंध प्रगाढ़ संबंध हैl इसी संबंध के कारण एवं ज्ञान के बल पर भारत विश्व गुरु रहा है l भारतीय संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः, वसुधैव कुटुंबकम, जीवों पर दया करो पर आधारित हैl हमें भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए संदीप आर्य द्वारा कहा गया 14 फरवरी को 40 भारतीय सैनिक देश की रक्षा में शहीद हो गए आज ही के दिन वीर बालक हकीकत राय को हिंदू धर्म परिवर्तित न करने के कारण गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी l देश और धर्म की रक्षा में जो शहीद हुए हैं समाज उनका ऋणी है इस ऋणसे मुक्त होना हम सभी का कर्तव्य है इस अवसर पर सुरेंद्र पाल शर्मा, ऋषिपाल सिंह चौहान, पंकज, सहदेव नंद ,स्कूल के अध्यापक गण शामिल रहेl