सतीश धवन पुरस्कार से सम्मानित किये गये आईआईटी रुड़की के प्रो. एस. के. घोष
रुड़की : हैदराबाद में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग के वार्षिक सम्मेलन में जल शक्ति मंत्री द्वारा प्रो. एस. के. घोष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग को सतीश धवन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सतीश धवन पुरस्कार रिमोट सेंसिंग, जीआईएस, इमेज प्रोसेसिंग, जीपीएस और प्रौद्योगिकी क्षमता निर्माण के क्षेत्र में योगदान के लिए एक कार्यरत वैज्ञानिक या शिक्षाविद को इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कारों में से एक है। इस पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, एक पदक और 1.0 लाख रुपये नकद दिए जाते हैं ।
The post सतीश धवन पुरस्कार से सम्मानित किये गये आईआईटी रुड़की के प्रो. एस. के. घोष first appeared on liveskgnews.