हर्षिल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटद्वार के सिगडड़ी स्थित ग्रोथ सेंटर में बनाये गए उत्पादों की सराहना

कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल उत्तरकाशी दौरे पर आयोजित कार्यक्रम में लगी राज्य उद्योग प्रदर्शनी में जिला पौड़ी गढ़वाल के स्टॉल पर Jeevan Organics के उत्पादों को देखते हुए आज कोटद्वार का नाम प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में आया. आशा है कोटद्वार के उद्योगों को इससे बल मिलेगा.
इस प्रदर्शनी में M/s Jeevan Organics और M/s Crosswind Solutions सिग्गड़ी growth center kotdwar के प्रतिनिधि विवेक चौहान एवम विनोद कुमार से प्रधानमंत्री जी ने बात कर, यह जानना चाहा की यह उत्पाद कहा बनाए जा रहे है. इस पर सिडकुल निर्माता संघ के सचिव विवेक चौहान द्वारा बताया गया की यह उत्पाद कोटद्वार में बनाए जा रहे है. प्रधानमंत्री जी के साथ प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी एवम मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी स्टॉल का निरीक्षण किया.
पर्यटन विकास मंत्री सतपाल महाराज जी द्वारा भी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए, उत्पादों की सराहना की. इन अवसरों पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पौड़ी गढ़वाल सोम नाथ गर्ग एवम महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी शैली डबराल भी उपस्थित रहे. आयुर्वेदिक दवाओं का चयन एक जनपद एक उत्पाद के रूप में किया गया है. मंच से भी प्रधान मंत्री द्वारा इस राज्य स्तरीय औद्योगिक प्रदर्शनी, जिसमे उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जनपदों के औद्योगिक उत्पाद प्रदर्शित हुए, की सराहना की गई.