जमीन की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार । विगत 11 मार्च को ग्राम खेड़ा तल्ला, थाना यमकेश्वर निवासी बालम सिंह असवाल ने कोतवाली कोटद्वार में दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम कोठार निवासी विक्रम सिंह पयाल ने उनके दादा की पुस्तैनी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में वादी की पुण्डरासू, लक्ष्मणझूला में स्थित 10 नाली भूमि दलीप सिंह रावत को विक्रय कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को तत्काल टीम घटित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने सर्विलांस व मुखबीर की मदद से अभियुक्त विक्रम सिंह पयाल को चौकी नीलकण्ठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि शिकायतकर्ता बालम सिंह असवाल के दादा नारायण सिंह असवाल की वर्ष 1965 में मृत्यु हो चुकी थी। उनकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला स्थित पुस्तैनी जमीन की परिजनों द्वारा कोई देख रेख नहीं की जा रही थी, जिस कारण मैंने फर्जी नारायण सिंह असवाल बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को दलीप सिंह को बेच दिया था ।