भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 15 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 15 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘प्लेसमेंट ड्राइव ‘ का आयोजन किया गया । प्लेसमेंट हेतु कुछ 62 पंजीकरण हुए जिसमें  फार्मेसी के 15  छात्र-छात्राओं (अंजलि जोशी, आदित्य सिंह, राज बर्थवाल, विशाल कुमार, हिमांशु दक्ष, निकिता बिष्ट, सूरज कुमार, विनय शर्मा, संजना रावत, पायल गुप्ता, अरुण सिंह पाल, अजहर अहमद, अभिषेक वालियां, सौरभ कुमार, गौरव कुमार) को शार्टलिस्ट कर चयन किया गया ।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु दृढ़संकल्पित है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय समय-समय पर विभिन्न नामी कम्पनियों को प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में आमंत्रित करता है। उन्होंने एकम्स कम्पनी हरिद्वार के एचआर  प्रतिनिधि मोनू कुमार व मयंक शर्मा को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया व चयनित छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में फार्मेसी के प्राचार्य व डॉ. सर्वानन, सहा० कुलसचिव अरुण कुमार खंतवाल, रबीन्द्र कुमार, विकास कुमार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक /प्रभारी प्लेसमेंट  समिति गुरजंट सिंह व पिंकी बिष्ट ने किया। प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने व छात्रों के चयनित होने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व बधाई दी ।