Monday, January 13th 2025

वैज्ञानिक अनुसन्धान प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने लहराया परचम, एसएसपी श्वेता चौबे ने पूरी टीम को दी बधाई 

वैज्ञानिक अनुसन्धान प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने लहराया परचम, एसएसपी श्वेता चौबे ने पूरी टीम को दी बधाई 
पौड़ी : वैज्ञानिक अनुसन्धान प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने लहराया परचम, एसएसपी श्वेता चौबे ने पूरी टीम को दी बधाई । पौड़ी पुलिस द्वारा मेडल जीतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पूरी टीम को बधाई देकर भविष्य में भी इसी प्रकार प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। राज्य स्तरीय 20 वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/ वाहिनी प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी गढ़वाल के टीम प्रभारी यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप बिष्ट द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान व्यक्तिगत में प्रथम स्थान, सी.आर.पी.सी./आई.पी.सी. में द्वितीय स्थान एवं महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी द्वारा मेडिको लीगल में द्वितीय स्थान व वैज्ञानिक अनुसंधान में ओवर ऑल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *