यूसीसी के संबंध में कर्मचारियों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में गुरुवार को उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की मौजूदगी में समान नागरिक संहिता रजिस्ट्रेशन को लेकर ब्लॉक कर्मचारियों, नगर पंचायत और तहसील कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन को लेकर जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र रावत ने बताया कि समान नागरिक संहिता में पंजीकरण के लिए लिब रिलेशनशिप, लिब इन रिलेशनशिप की समाप्ति, दोनों को ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं लेकिन शिकायत दर्ज करने के लिए केवल ऑनलाइन ही दर्ज की जाएगी। इस दौरान पंजीकरण के लिए जो दस्तावेज चाहिए उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।