एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कबाड़ियों के अवैध गोदामों पर छापेमारी का दौर शुरु, वाहन चोरों के साथ ही चोरी का वाहन खरीद मुनाफा वसूलने वाले कबाडी भी करेंगे जेल के दर्शन
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा वाहन चोरी के मामलों को तत्काल दर्ज करते हुए चोरों को सलाखों के पीछे भेजने और चोरी वाहनों के कटान पर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में खानपुर पुलिस द्वारा शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम मौहल्ला झोझगान पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के कबाड के गोदाम में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान गोदाम मालिक शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 मौके पर पुलिस को देखकर भाग गया। अन्य मौजूद व्यक्ति तसव्वर पुत्र सईद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ने बताया कि यह कबाड का गोदाम उसका और उसके भाई (जो मौके से भागा) का है।
गोदाम के अंदर 45 गाडियों (कार व मोटर साईकिल) के कटे हुए पार्टस, स्ट्रक्चर व बहुत सारी गाडियों के रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कागजात मौजूद मिले। गोदाम स्वामी तसव्वर द्वारा गोदाम में खडे वाहनों, चैसिस इंजनों, पार्ट्स एवं वाहन के स्ट्रक्चरों के सम्बंध में कोई दस्तावेज व जी0एस0टी0 नम्बर उपलब्ध न करा पाने पर गोदाम में रखे हुये सामान को अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0 मे कब्जे में लिया गया।कबाडी गोदाम में हो रहे अवैध कार्यों के सम्बन्ध में जिला अधिकारी हरिद्वार को अलग से रिपोर्ट प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।