सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्राम ज़बरदस्तपुर लंढौरा में स्वास्थ्य परिक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लगाया गया निःशुल्क आउटरीच शिविर
रूडकी/देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज 19 नवम्बर 2022 को ग्राम ज़बरदस्तपुर लंढौरा ,रूड़की में स्वास्थ्य परिक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क आउटरीच शिविर लगाया गया, जिसमे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी लोगो को डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई Eupatorium perf 30 वितरीत की गई। शिविर में कुल 135 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्रों में बढ़ते डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर आयुष विभाग के माध्यम दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिये थे।
The post सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्राम ज़बरदस्तपुर लंढौरा में स्वास्थ्य परिक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लगाया गया निःशुल्क आउटरीच शिविर first appeared on liveskgnews.