Saturday, November 23rd 2024

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने किया मिष्ठान वितरण, बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा – पीएम मोदी बिना किसी जाति भेद के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर करते हैं कार्य

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने किया मिष्ठान वितरण, बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा – पीएम मोदी बिना किसी जाति भेद के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर करते हैं कार्य
रुड़की : पहाड़ी बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान राम मोहन औषधालय पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वह भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की सरकार के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के उपलक्ष में और उत्तरा खंड में पांचो सांसद को विजय प्राप्त होने पर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया । जिसमें उन्होंने बताया कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी में 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां को जांचा परखा और अनुभव किया और तब विवेक से मतदान किया, परिणाम स्वरूप मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है अब हमें विश्वास है कि अब हमारा देश विश्व में प्रथम स्थान पर प्रतिष्ठित होगा। इसके लिए हम मिष्ठान वितरण करके ईश्वर का धन्यवाद कर रहे हैं और सम्मानित जनता का भी आभार व्यक्त करते हैं और सभी को बधाई देते हैं। वैद्य टेक वल्लभ ने मुख्यमंत्री धामी को भी उनके कुशल नेतृत्व में पांचो सीटें विजयी होने और पांचो नवनिर्वाचित सांसदों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भारत की जनता बहुत विवेकशील है जिसने भाजपा को वोट देकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है इसके लिए जनता जनार्दन को बधाई है हमारे मोदी जी बिना किसी जाति भेद के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य करते हैं। कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के संरक्षक सुभाष बन गोस्वामी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंदर बधान, महिपाल गिरी, पार्षद संजीव राय टोनी, पूर्व सभासद दिनेश शर्मा, डॉ. विजय आहुजा, युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवम अग्रवाल, पहाड़ी बाजार व्यापार मंडल के संजय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, शोभित पाठक, प्रधानाचार्य जितेंद्र सैनी, यतेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।