Tuesday, January 14th 2025

लैंसडाउन : राजस्व उपनिरीक्षक वायरल ऑडियो प्रकरण में आया नया मोड़, जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग के आरोप

लैंसडाउन : राजस्व उपनिरीक्षक वायरल ऑडियो प्रकरण में आया नया मोड़, जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग के आरोप

लैंसडाउन : हालही में हुए लैंसडौंन तहसील के ऑडियो लीक मामले में नया मोड़ आया है, जिसमे एक पत्रकार द्वारा पटवारी और कानूनगो से पुरानी रंजिश बताई जा रही है और ऑडियो हाथ लगते ही ब्लैकमेलिंग करना बताया जा रहा है। जिसके चलते भाजपा कांग्रेस सहित कई पार्टी के प्रमुख क्षेत्र पंचायत, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों व सैकड़ों ग्रामीणों ने पटवारी और कानूनगो के पक्ष में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिखा है। साथ ही इस मामले में व्यापारी द्वारा भी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। इस मामले में लैंसडौंन के एसडीएम की रिपोर्ट के बाद डीएम ने संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया था जबकि कानूनगो का लैंसडौंन से हटाते हुए धुमाकोट तहसील भेज दिया गया था। निलंबित पटवारी को तहसील मुख्यालय लैंसडौंन से अटैच करने के आदेश दिए जा चुके थे। साथ ही पूरे मामले की जांच अब पौड़ी के एसडीएम को सौंपी गई थी। मामले में अब नया मोड़ आता दिख रहा है, जयहरीखाल के सूत्रों के अनुसार ये मामला कुछ माह पहले का है इस ऑडियो के हाथ लगते ही एक पत्रकार द्वारा महिला पटवारी को ब्लैकमेल करने और पैसा मांगने के आरोप लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *