महानगर कांग्रेस व अंबेडकर समिति ने मिलकर मनाया परिनिर्वाण दिवस
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी,कोटद्वार एवं अंबेडकर समिति झंडीचौड़ के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडीचौड स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहे-अमर रहे के नारे लगाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। वक्ताओं ने कहा कि आज हम संविधान पढ़ने, समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कोटला, विमला रावत, प्रदेश सचिव रूपेंद्र सिंह नेगी जी, प्रदेश सचिव मीना बछुवाण, गीता सिंह, स्थानीय पार्षद अमित नेगी, पार्षद सुखपाल शाह, पार्षद राकेश बिष्ट, शिवम भूषण, सरदार सिंह नेगी, बालम सिंह रावत, सत्येंद्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन सिंह, सतेंद्र नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, जितेंद्र सिंह बिष्ट, स्वदेश कुमार आर्य, राजेंद्र सिंह असवाल, मनीष चातुरी, अभिषेक, देवराज सिंह, हेमंत कुमार, प्रशांत चौधरी, फूला देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, जयवती देवी, लीलावती देवी, विजमा देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, सरोज देवी, मीनाक्षी देवी, पिंकी देवी, श्रीदेवी, धीरज सिंह बछवान, राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, राकेश, रामकिशन और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।