Tuesday, January 14th 2025

हिंदू जागरण मंच की बैठक में कई मुद्दों पर की गई चर्चा

हिंदू जागरण मंच की बैठक में कई मुद्दों पर की गई चर्चा
कोटद्वार । हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कोटद्वार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में जिला संयोजक सौरभ गोदियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ प्रदेश सह संयोजक मुकेश आनंद ने किया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। जब तक जिला संगठन में मजबूती नहीं होगी तब तक सभी सदस्यों को एक मिशन के रूप में काम करना पड़ेगा।
प्रदेश सह संयोजक मुकेश आनंद ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए सदस्यों को जोड़ने के साथ ही जिले में लव जिहाद जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मंच की बैठक में सदस्यों के परिचय एवं नए सदस्यों के स्वागत के उपरांत संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी खंडों में जल्द से जल्द कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष द्विवेदी ने इस मौके पर जिले के हिन्दू उत्पीड़न की समस्याओं पर चर्चा की। धर्म परिवर्तन एवं संस्कृति के विरुद्ध हो रहे षडयंत्र पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सजग रहने की अपील की एवं हिंदू समाज को एक होकर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर संयोजक प्रीतम नेगी, अनूप ध्यानी, रविन्द्र बिष्ट, विमल कोटियाल, कपिलराज आदि मौजूद रहे।