Saturday, November 23rd 2024

बेटियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बनाएं कार्य योजना – डीएम आशीष भटगांई

बेटियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बनाएं कार्य योजना – डीएम आशीष भटगांई
  • बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा। 
बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए है। कहा कि समय-समय पर संबंधित विभाग बालिकाओं के विकास के लिए कार्य करें तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। जिलाधिकारी ने यह निर्देश महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित बेटी-बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा विभाग के माध्यम से बालिकाओं को तीन माह का इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराने और आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट अन्तर्गत बालिकाओं हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बालिकाओं के एनीमिया जांच कराने, पीसीपीएनडीटी पर कार्यशाला आयोजित कराने और क्रीडा विभाग के माध्यम से बालिकाओं की खेल स्पर्द्धाओं में भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में नशा मुक्ति अभियान चलाने,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, बालिकाओं हेतु साइकिल रैली कराने, बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम कराने, विद्यालयों में नन्दा गौरा योजना की जानकारी सम्बन्धी फ्लैक्सी बोर्ड के माध्यम से जागरूकता फैलाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपमा ह्यांकी, जिलाकार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूलता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।