Friday, October 4th 2024

मैनपुरी के पर्यटकों ने लैंसडाउन के होटल स्वामी पर लगाए आरोप

मैनपुरी के पर्यटकों ने लैंसडाउन के होटल स्वामी पर लगाए आरोप
 
कोटद्वार। आजकल गर्मियों की छुट्टी व गर्मियों को देखते हुए पर्यटक पहाड़ों व ठंडे इलाकों की सैर कर रहे हैं ताकि वह कुछ दिन ठंडे इलाके मे बिता सकें । ऐसे ही गुरुवार को मैनपुरी से लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों ने ओयो के माध्यम से लैंसडौन स्थित एक होटल बुक करवाया था । पर्यटकों ने होटल मालिक पर तय सर्विस न देने और होटल के पैसे जबरन वसूलने का आरोप लगाया है। पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने लैंसडाउन के फर्स्ट व्यू होटल में 80 हजार में दो दिन की बुकिंग की थी। जिसका उन्होंने 5000 रुपये के हिसाब से 40 हजार एडवांस दिया था। होटल में 10 बजे पहुंचने के कई घण्टों बाद 12 बजे का कहकर 2 बजे रूम दिये गए, जिनमें साफ-सफाई नही थी। जिससे परेशान होकर पर्यटकों ने रूम छोड़ दिया जिसके बाद होटल वाले बदसलूकी पर उतर आए। होटल वालों ने महिलाओ के साथ भी बदतमीजी की है। पर्यटकों ने बताया कि हमने अभी कई दिन ओर उत्तराखंड में बिताने थे किंतु इस व्यवहार के कारण हम वापस जा रहे हैं और भविष्य में भी कभी उत्तराखंड नहीं आएंगे । कोतवाली कोटद्वार पहुंचे मामले को बमुश्किल निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने शांत करवाया ।