Friday, October 4th 2024

धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती
 
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा और अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज अग्रवाल वैश्य समाज हर क्षेत्र में अपनी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज कर रहा है। समाज के लोग देश के उच्च पदों में एवं राजकीय सेवाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने महाराजा अग्रसेन को भगवान राम, कृष्ण एवं महात्मा बुद्ध की भांति त्याग, तपस्या, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। महासंगठन के प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्ष की इस धरती पर 5148 वर्ष पूर्व ऐसे जन्म हुआ था, जिसने लोकतंत्रीय प्रणाली का शुभारंभ किया। उनके राज्य में सभी को अपना धर्म अपनाने व उपासना की स्वतंत्रता होंने ही पशु बलि पर रोक लगाई थी। कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाजोपयोगी कार्य करने चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, दिनेश ऐरन, विष्णु अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पवन ऐरन, आनंद प्रकाश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, गोपाल बंसल, विपिन, संदेश, अमिताभ अग्रवाल, राजेश्वर अग्रवाल, सज्जन गर्ग, हरिओम अग्रवाल और श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।