Monday, January 13th 2025

लैंसडाउन : पुलिस ने सेवानिवृत्त जज के बंगले से हुई चोरी का किया खुलासा

लैंसडाउन : पुलिस ने सेवानिवृत्त जज के बंगले से हुई चोरी का किया खुलासा
लैन्सडाउन । कोतवाली लैन्सडाउन क्षेत्रान्तर्गत विगत 22 नवम्बर को आउट हाउस बगंला न0-18 से पीतल के लॉक, चिटकनिया व अन्य सामान चोरी होने की घटना का कोतवाली लैंसडाउन ने महज 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए अभियुक्त संदीप थापा उम्र-25 वर्ष, पुत्र कमल थापा, निवासी- मायाकोटी मैडम का घर लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल, मूल निवासी नेपाल को करीब 10 किग्रा पीतल के लॉक, चिटकनिया व लॉक के पुर्जे सहित शत-प्रतिशत माल के साथ गैस एजेन्सी लैन्सडाउन के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और दिहाडी मजदूरी की काम करता है । बताया कि रिटायर जज का बंगला न0 18, कुछ दिनो से बंद पडे होने की जानकारी थी, मौका पाकर उसने बंगले के अन्दर घुसकर वहा रखे दरवाजे के लॉक, चिकटनिया व लॉक के पुर्जो को चोरी कर लिया था जिन्हें बेचनें वह कोटद्वार जाने की फिराक में था। कोतवाली निरीक्षक लैंसडौन मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी वर्ष 2016 में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *