Home » Blog » कोतवाली मंगलौर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर ग्राम थीथकी के 03 व्यक्तियों को लिया हिरासत

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर ग्राम थीथकी के 03 व्यक्तियों को लिया हिरासत

by
मंगलौर : ग्राम थीथकी कवादपुर मे झगड़ा व मारपीट पर उतारू की सूचना प्राप्त थी जिस सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा आपस में पूर्व की रंजिश को लेकर आपस मे झगड़ रहे व्यक्तियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 BNSS  के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 170BNSS

  1. अंकुश  पुत्र रणधावा  ग्राम थीथकी  कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
  2. शौकेन्द्र  पुत्र जयवीर निवासी लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
  3. अश्वनी पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम थीथकी कवादपुर थाना कोतवाली मंगलौर

पुलिस टीम

  1. अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र राठी
  2. कानि.- 248 अंकित तोमर
  3. कानि. 218 जफर हुसैन
  4. होमगार्ड निर्दोश
  5. होमगार्ड कल्याण