उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर बनी कोटद्वार की बेटी सुषमा खर्कवाल
कोटद्वार : पौड़ी जनपद की बेटी सुषमा खर्कवाल यूपी की राजधानी लखनऊ की मेयर नव निर्वाचित बनी है। उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने बताया की सुषमा खर्कवाल का मायका कोटद्वार के हल्दुखाता में है। मेयर बनने की खुशी में कोटद्वार भाबर में उनके रिश्तेदारों में भी जश्न का माहौल है। वर्तमान में उनके मायके के कई लोग कोटद्वार के हल्दूखाता भाबर में निवास कर रहे हैं। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल का परिवार कई साल पहले यमकेश्वर के भट्टगांव से कोटद्वार भाबर के हल्दूखाता में निवास कर रहा है। सुषमा तीन बहनों में सबसे छोटी है। मेयर सुषमा खर्कवाल की शादी 1984 में दुगड्डा के कलढुंगा निवासी प्रेमलाल खर्कवाल के साथ हुई। उनका परिवार लंबे समय से लखनऊ में ही रह रहा है। उनके निर्वाचन से यमकेश्वर के भट्टगांव, दुगड्डा के कलढुंगा स्थित ससुराल और कोटद्वार भाबर में खुशी की लहर है। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी, यूपी के सीएम योगी जी सहित लखनऊ की जनता का आभार व्यक्त किया और मेयर सुषमा खर्कवाल को शुभकामनाएं दी।