कोटद्वार : पुलिस ने स्मैक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक और युवती को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में युवाओं को बेचने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। स्मैक का बाजारी मूल्य तीन लाख रुपये बताया जा रहा है । मुख्यमंत्री के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थ खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है ।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व सीआईयू प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान देवरामपुर कण्डी मार्ग से बंटी चंद्र, उम्र 26 वर्ष, पुत्र- सोनू चंद्र, निवासी- झूलाबस्ती, स्टेडियम, थाना-कोटद्वार को 15.90 और साक्षी, उम्र 20 वर्ष, पुत्री पप्पू सिंह, निवासी-झूलाबस्ती, कोटद्वार को 07.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों लिव इन रिलेशनशिप में कोटद्वार में रहते हैं। उनका खर्चा नहीं चल रहा था इसलिए ज्यादा पैसा कमाने के लिए वे दोनों बरेली से कम दामों पर स्मैक खरीद कर लाते है, और यहां पर उनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों पर बेचते है, जिससे उनका खर्चा निकल जाता है। बताया कि वे दोनों भी नशे के आदी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।