कोटद्वार : खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर की छापेमारी, सैंपल लेकर भेजे लैब
कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए कल बुधवार को दूसरे दिन भी शहर में कई जगह छापेमारी की। खाद्य निरीक्षक कोटद्वार संदीप मिश्रा ने इस दौरान खाद्य पदार्थों के 10 सैंपल लिए। विभाग की ओर से अब तक 29 नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को देवीरोड स्थित एक स्टोर में निरीक्षण की कार्रवाई की गई। इस दौरान नूडल, सूजी, बेसन, सिंवई, मसाले और बेकरी उत्पादों के सैंपल भरे गए। उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी हैं। पिछले तीन दिनों में होटलों के साथ ही नगर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के 29 नमूने लेकर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब में भेजे हैं। कहा कि जांच रिपोर्ट में यदि सैंपल फेल होता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई होगी। कहा कि जल्द ही यमकेश्वर और श्रीनगर में भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे।