Home » Blog » कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस ने हाईवे पर होटल-ढाबा संचालकों को दिए सख्त निर्देश, शांति व्यवस्था के लिए किया जागरूक, नोटिस भी कराए तामील

कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस ने हाईवे पर होटल-ढाबा संचालकों को दिए सख्त निर्देश, शांति व्यवस्था के लिए किया जागरूक, नोटिस भी कराए तामील

by

मंगलौर : कांवड़ मेला 2025 को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उच्च अधिकारी गणों के आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार द्वारा गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा थाना मंगलोर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित होटल, ढाबे के प्रबंधकों एवं मालिकों को कांवड़ मेला के दृष्टिगत निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देशों का अनुपालन करने के लिएअवगत कराया गया।

पुलिस ने सभी को नोटिस तामील कराए गए । अनुपालन न करने वाले एवं अनियमितता पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी को आज पुनः भलीभांति अवगत कराया गया। सभी दुकानदार ,होटल , ढाबा के मालिक एवं स्वामियों द्वारा भी अनुपालन करने एवं कांवड़ मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस ने नोटिस के माध्यम से दिए गए निर्देश

  • होटल / ढाबो पर स्पष्ट लेट लिस्ट चस्पा करेंगे।
  • होटल / ढाबो पर बिना लहसून प्याज आदि रहित भोजन खिलायेगे।
  • होटल / ढाबो पर मांस / मछली / मदिरा का सेवन पूर्णतया वर्जित रहेगा।
  • होटल / ढाबो पर ढाबा स्वामी/संचालक के नाम का स्पष्ट साईन बोर्ड लगायेगे।
  • ऑनलाइन पैमेन्ट हेतु स्कैनर की सुविधा रखेगे।
  • होटल / ढाबो पर कार्यरत कर्मचारी का सत्यापन अनिवार्य रूप से करवायेगे।
  • होटल / ढाबा संचालक अपने-अपने होटल/ ढाबे पर कांवड़ रखने का स्टैंड अवश्य बनाकर रखेंगे।
  • सभी होटल / ढाबा संचालक अपने-अपने होटल / ढाबे पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएंगे। जिसमे रोड साईड स्पष्ट दिखायी दे। किचन में भी सीसीटीवी कैमरा अवश्य रखेंगे।
  • सभी होटल/ ढाबा संचालक अपने-अपने होटल/ ढाबे पर शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे।
  • सभी होटल/ ढाबा संचालक अपने-अपने होटल/ ढाबो पर प्रकाश की व्यवस्था रखेंगे तथा साफ-सफाई का ध्यान रखेगे।

पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • कांस्टेबल पुनीत सेमवाल
  • कांस्टेबल राजेंद्र नेगी
  • पीआरडी जोगिंदर
  • पीआरडी सतीश
  • पीआरडी रविंदर
  • HG कल्याण सिंह