Sunday, November 24th 2024

कोटद्वार में भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का हुआ भव्य स्वागत, संगठन विस्तार माह के रूप में मनाया जायेगा अप्रैल का महीना

कोटद्वार में भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का हुआ भव्य स्वागत, संगठन विस्तार माह के रूप में मनाया जायेगा अप्रैल का महीना
 
कोटद्वार : भारत तिब्बत सहयोग मंच पौड़ी गढ़वाल पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक नजीबाबाद रोड स्थित होटल में हुई। बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर पदाधिकारियों के बीच मंथन हुआ । बैठक में अप्रैल माह को संगठन विस्तार माह के रूप में मनाने का निर्णय हुआ। इसके लिए पदाधिकारी विस्तारक रूप में क्षेत्र में जाएंगे । इस माह में कोटद्वार महानगर के सभी वार्डों तक संगठन विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है । राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कैंथोला ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा संगठन शक्ति से समाज और राष्ट्र में पनप रहे सभी विकारों को समाप्त किया जा सकता है ।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सभी पदाधिकारियों से मंच के रजत जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया और 5 मई को धर्मशाला हिमाचल जाने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल मढवाल, प्रदेश महामंत्री हेमेंद्र  चौहान, गो सेवा आयोग के सदस्य और प्रदेश महामंत्री धर्मवीर गुसाई, प्रदेश सह संयोजक प्रकृति प्रकोष्ठ कमलेश कोटनाला, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत, प्रदेश महामंत्री (युवा मोर्चा)दीपक बजरंगी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशि बाला कै केस्टवाल ने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक में कैप्टन सतीश जोशी, पंकज अग्रवाल, अर्चना शर्मा, लक्ष्मी बलूनी, ममता भट्ट, लक्ष्मी नेगी, मीरा चौहान, मृदुला शर्मा, धीरेंद्र गढ़वाली, लक्ष्मी भदोला, आचार्य संदीप घिल्डियाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश भाटिया, प्रभाकर ज़ख्मोला, जोगेश्वर जोशी अनूप अग्रवाल, विकास दीप मित्तल, आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे । बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत ने की संचालन जिला महामंत्री हषर्वर्धन बिंजोला ने किया।