Home » Blog » जनपद रुद्रप्रयाग में हुआ राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ

जनपद रुद्रप्रयाग में हुआ राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ

by
 
रुद्रप्रयाग : किसी बेसहारा अनाथ बच्चे के मिलने पर उसकी उचित देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों तथा ऐसे बच्चे की देखभाल सही ढंग से हो सके इसके लिए जनपद में अनाथ, परित्यक्त तथा निराश्रित बच्चों के लिए राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ हो गया हो गया है। शुक्रवार को विकास भवन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निराश्रित बच्चों हेतु गठित जिला निरीक्षण समिति द्वारा संस्थान का निरीक्षण भी किया गया।
समिति द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अनाथ अथवा निराश्रित बच्चों की जानकारी मिलने पर उनके आश्रय हेतु विशिष्ट दत्तक ग्रहण के प्रबंधक मोबाइल नंबर 7060235048 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है। संपर्क करते ही निराश्रित बच्चों को राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण आश्रय प्रदान करेगी साथ ही उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद दिए जाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. दीपाली नौटियाल, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कल्पना बिष्ट, बाल कल्याण समिति के सदस्य दलबीर सिंह रावत, पूजा त्रिवेदी, गीता मलासी, ममता शैली, संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत, समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन अरविंद सिंह सहित राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण के समस्त कर्मचारी व विशिष्ट दत्तक ग्रहण के प्रबंधक पुनीत चौकियाल सहित अन्य मौजूद रहे।