संघर्ष के दौर में स्वार्थ की राजनीति करने वाले छोड़ रहे पार्टी का साथ – जुगरान
गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने उत्तराखंड में कांग्रेस छोड़ भाजपा खेमे में जा रहे नेताओं को कांग्रेस ने स्वार्थ की राजनीति करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिये इस समय जहां कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही पार्टी के मजबूत सिपाही संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी में अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिये काम कर रहे कई नेता पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के समय ही सच्चे और अच्छे सिपहियों की परख होती है।
जुगरान ने कहा कि कांग्रेस की ओर से गढवाल संसदीय सीट पर निर्विवाद, स्वच्छ छवि और मृदृभाषी गणेश गोदियाल को प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतार है। संघर्षों के दौर में पार्टी से सम्मान पा चुके नेताओं का जहां प्रत्याशी की जीत के लिए सहयोग कर कार्यकर्ताओं में जोश भरना था, वहीं कुछ नेता अपने निजी स्वार्थ के चलते पार्टी के दिए सम्मान को नजर अंदाज कर पाला बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत के आम लोगों की पार्टी है, ऐसे में स्वार्थ की राजनीति करने वालों के पाला बदलने से पार्टी प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से राज्य में चयनित प्रत्याशियों के साथ पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है। पार्टी उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।