Friday, February 7th 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने की पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने की पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण, देहरादून में  नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ और सुंदर देहरादून का संदेश दिया। देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल को कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने शपथ दिलवाई एवं सभी निर्वाचित पार्षदों को सौरभ थपलियाल द्वारा शपथ दिलावाई गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर, आयुक्त नगर निगम नमामि बंसल, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।