Sunday, January 12th 2025

हरिद्वार में अपराधियों एवं बदमाशों की अब खैर नही, दबंग बन कर रहा था हवा में बात, आज पहुंच गया थाने की हवालात

हरिद्वार में अपराधियों एवं बदमाशों की अब खैर नही, दबंग बन कर रहा था हवा में बात, आज पहुंच गया थाने की हवालात
खानपुर/हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेशो के क्रम मे आज 19 नवम्बर 2022 को थाना खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो वायरल करने के आरोपी अभियुक्त आकाश पुत्र चंद्रपाल निवासी प्रहलादपुर को दबोच कर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया। अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर आमजन में दहशत का माहौल बना रहे युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर उपनिरीक्षक नवीन सिंह चौहान, कानि. 1154 अजीत तोमर एवं कानि. 491 सुखविंदर सिंह शामिल रहे ।

The post हरिद्वार में अपराधियों एवं बदमाशों की अब खैर नही, दबंग बन कर रहा था हवा में बात, आज पहुंच गया थाने की हवालात first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *