Monday, January 13th 2025

एक्शन में एसएसपी अजय सिंह, लक्सर पुलिस ने चोरी की 07 मोटरसाईकिल के साथ 03 को किया गिरफ्तार

एक्शन में एसएसपी अजय सिंह, लक्सर पुलिस ने चोरी की 07 मोटरसाईकिल के साथ 03 को किया गिरफ्तार
लक्सर/हरिद्वार : जनपद के देहात/सिटी क्षेत्रों में हुई मोटर साइकिल चोरियों के खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हरिद्वार पुलिस ने अब तीन सदस्यों के सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की। वाहन चोरी में संलिप्त चोरों द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल से हरिद्वार की ओर जाने की मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक के साथ पकडा। तत्पश्चात की गई पूछताछ के आधार पर विभिन्न क्षेत्र सें चोरी की गयी 07 मोटरसाइकिलों को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

अभियुक्तों का विवरण

  1. आकाश पुत्र सुमेर चन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर
  2. अनुज पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम अकोढा खुर्द थाना को0 लक्सर
  3. सागर पुत्र प्रीतम निवासी मानकमाजरा थाना भगवानपुर

पुलिस टीम

  1. SHO लक्सर यशपाल सिहं बिष्ट
  2. SSI अंकुर शर्मा
  3. SI मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी सुल्तानपुर)
  4. SI नरेन्द्र तोमर
  5. C. दीपक मंमगाई
  6. C. अजीत तोमर
  7. C. अरुण सिहं
  8. C. सुधीर सिंह
  9. C. खजान सिहं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *