20 नवम्बर को आयोजित होगा चार सामूहिक सरल कन्या विवाह
कोटद्वार । भारत विकास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 20 नवम्बर को चार सामूहिक सरल कन्या विवाह करने का निर्णय लिया गया तथा इससे सम्बन्धित तैयारियो को लेकर चर्चा की गयी । सामूहिक सरल कन्या विवाह के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 20 नवम्बर दिन रविवार को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह स्थान लक्ष्मी वैडिंग प्वाईंट पुराना सिद्धबली मार्ग, विकासनगर, गाड़ीघाट कोटद्वार मे प्रातः साढ़े दस बजे से प्रारम्भ होगा जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओ का विवाह किया जायेगा इसके लिये रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है ।
उन्होने बताया कि सामूहिक बारात 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे विवाह स्थल पर पहुंचेगी जहाॅ परिषद के सदस्य व कन्या पक्ष के लोग बारात का स्वागत करेंगे । इसके बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगो की मौजूदगी मे वैदिक मंत्रोचार के साथ धार्मिक रीति रिवाज से चारो कन्याओ का विवाह कार्य सम्पन्न कराया जायेगा । उन्होने बताया कि परिषद की ओर से सभी वर-बधु को जीवनोपयोगी वस्तुऐ भेंट की जायेगी तथा चारो विवाहो का समस्त खर्चा परिषद वहन करेंगा । समारोह के संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल व सह संयोजक राजेन्द्र जखमोला बनाये गए । बैठक की अध्यक्षता राकेश ऐरन व संचालन सुनील गुप्ता ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश ऐरन ,सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जखमोला, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सुभाष नैथानी , सेवकराम मनुजा, श्रीकृष्ण सिंधानिया, गोपाल बंसल, राकेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, बीना मित्तल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
The post 20 नवम्बर को आयोजित होगा चार सामूहिक सरल कन्या विवाह first appeared on liveskgnews.