Friday, December 27th 2024

जीजीआईसी लालपानी में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

जीजीआईसी लालपानी में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस
कोटद्वार । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में उत्तराखंड आंदोलन के जननायक गांधी के रूप में प्रसिद्ध इंद्रमणि बडोनी के जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निबंध, भाषण व सामूहिक मांगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनकी जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है ।कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी लोक संस्कृति तथा लोक परंपरा को बचाने का प्रयास करना चाहिए । सभी वक्ताओं ने इन्द्रमणि बडोनी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने अपनी संस्कृति को हर संभव बढ़ावा देने के हर प्रयास का पुरजोर समर्थन किया । कार्यक्रम में मंच संचालन निधि रावत ने किया ।