रुड़की : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
रूडकी : टीचर एजुकेटर फोरम उत्तराखंड के आह्वान पर आज प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमावली शीघ्र प्रक्खयापित किए जाने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 27 जून 2013 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों का पृथक कैडर का शासनादेश हो चुका है, जिसके माध्यम से डायटों में काम कर रहे अकादमिक अभि कर्मियों के वेतन का 90% अंश राज्य को केंद्र से मिल रहा है, लेकिन नियमावली ना बनने से विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं जिस कारण अकादमी अभिकर्मी लंबे समय से संघर्षरत हैं। उच्च न्यायालय में भी नियमावली शीघ्र बनाने की बात उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार कहीं जा रही है तो फिर शीघ्र नियमावली प्रख्यापित कर नियमावली के अनुसार नियुक्तियां करने के बजाय व्यवस्था के नाम पर पदों को भरा जाना उचित नहीं है। एनसीटीई नियमावली के अनुसार ही रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ना कि उच्च संदर्भित/अस्थाई व्यवस्था के तौर पर।
उन्होंने कहा कि यदि नियमावली शीघ्र प्रख्यापित ना की गई तो फोरम पुनः व्यापक विरोध प्रदर्शन को बाध्य होगा एवं निदेशालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा । बार बार उच्चाधिकारियों से फोरम द्वारा पत्राचार एवं मुलाकात के बावजूद अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है । इस अवसर पर डायट रुड़की के नरेंद्र वालिया, जान आलम, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, डॉ. अनीता नेगी, डॉ. सरस्वती पुंडीर, देव्यानी शर्मा, डॉ. अंजू मलिक, संदेश चौधरी, शशि चौहान, दिनेश प्रसाद, कविता, वैष्णव कुमार, राजीव आर्य, मुजीब अहमद ,डॉअशोक कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
The post रुड़की : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन first appeared on liveskgnews.