Home » Blog » चमन लाल लॉ कॉलेज लंढौरा में भावानात्मक कार्यक्रम “विभोर” का किया गया आयोजन

चमन लाल लॉ कॉलेज लंढौरा में भावानात्मक कार्यक्रम “विभोर” का किया गया आयोजन

by

लंढौरा : चमन लाल लॉ कॉलेज, लंढौरा के प्रांगण में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम ‘विभोर’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नवागत विद्यार्थियों का स्वागत एवं अंतिम वर्ष के छात्रों को सम्मानपूर्वक विदाई देना था। इस विशेष अवसर पर कॉलेज प्रांगण उल्लास और भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण से गूंज उठा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिससे ज्ञान, ऊर्जा और नवचेतना का संचार हुआ। दीप प्रज्ज्वलन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापकगण, अतिथिगण उपस्थिति रहे । अध्यक्षता कर रहे रामकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह एक व्यक्तित्व निर्माण की यात्रा है। चमन लाल लॉ कॉलेज इस दिशा में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है।”

चमन लाल महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा,”छात्रों का यह सफर सिर्फ विधि की पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह न्याय, सेवा और जिम्मेदारी की ओर बढ़ने की दिशा है। चमन लाल लॉ कॉलेज अपने विद्यार्थियों को न केवल विद्या प्रदान करता है, बल्कि उन्हें एक संवेदनशील और जागरूक नागरिक के रूप में भी गढ़ता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम नई शुरुआत और पुराने अध्याय के समापन का प्रतीक है, जहाँ जूनियर्स अपने सीनियर्स से सीखते हैं और उन्हें एक नई उड़ान के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।

प्राचार्य लॉ कालेज डॉ. गिरीश कुमार कपिल ने कहा कि यह दिन उन छात्रों को याद करने का दिन है जिन्होंने कॉलेज में अपने ज्ञान, मेहनत और समर्पण से अपनी छवि बनाई है। आने वाले समय में वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक और विधिवेत्ता के रूप में अपना योगदान देंगे। “विभोर” कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने नृत्य, नाटक, कविता पाठ एवं ग़ज़ल गायन जैसे विविध रंगों से कार्यक्रम को सजाया। जूनियर छात्रों ने विदाई गीत प्रस्तुत किए और अपने सीनियर छात्रों के साथ बिताए गए अनमोल क्षणों को साझा किया। विशेष रूप से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा साझा की गई कॉलेज की यादें और अनुभव सभी को भावविभोर कर गए।

इस अवसर पर कॉलेज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफियाँ दी गईं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल शर्मा और राजवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर चमन लाल लॉ कॉलेज लंढौरा के अध्यापकगण डॉ. सोनम, डॉ. देवेन्द्र, डॉ. सपना, मौ. जिक्रिया, डॉ. भारती थापा, शिवम मिश्रा, शिवांक शर्मा और कार्यालय सहायक अभिषेक भारद्वाज तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन व आकाश आदि उपस्थित रहे।