Monday, January 13th 2025

स्पिक मैके हेरिटेज क्लब आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रथम दशांक श्रंखला का आरम्भ, विख्यात मणिपुरी नृत्यांगना इवाना सरकार ने दी के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति

स्पिक मैके हेरिटेज क्लब आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रथम दशांक श्रंखला का आरम्भ, विख्यात मणिपुरी नृत्यांगना इवाना सरकार ने दी के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति
रूड़की । स्पिक मैके हेरिटेज क्लब, आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रथम दशांक श्रंखला का आरम्भ विख्यात मणिपुरी नृत्यांगना इवाना सरकार के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति से ओपी जैन सभागार में हुआ । इस दशांक श्रंखला के तहत उन्होंने मूलराज कन्या इंटर कॉलेज, एस.डी. इंटर कॉलेज, आर.सी.ई., अनुश्रुति अकादमी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, विद्वान अकादमी, ए.पी.एस-2, आर्य स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, ए.बी.एन. स्कूल (आईआईटीआर), एसडीएचसी स्कूल, जी.आई.सी., महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और बासुदेव मैथिली सरस्वती विद्या मंदिर में अपनी मणिपुरी नृत्य के लास्य अंग, कृष्ण जी की माखन चोरी की लीला को दर्शाते हुए नानी-चुरी नृत्य, शिव तांडव और साजिद के तहत पशु-पक्षियों की गति चलन को प्रस्तुत किया । अंतिम दिन सिनेमा क्लासिक “द मेकिंग ऑफ द महात्मा” और हेरिटेज वॉक से दशांक श्रंखला का समापन हुआ ।
हेरिटेज वॉक में आईआईटी रुड़की के पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रो. डी.सी. श्रीवास्तव ने आईआईटी रुड़की से सम्बंधित हेरिटेज इतिहास की जानकारी दी । अनामिका मिश्रा ने उपरोक्त स्कूल व कॉलेज में युवा तक भारतीय संस्कृति, कलाओं एवं मूल्यों को पहुँचाने की बात समझाई । साथ ही पांच दिन की मणिपुरी नृत्य कार्यशाला में बच्चों और युवाओं को मणिपुरी नृत्य से सम्बंधित जानकारी दी गई । स्पिक मैके हेरिटेज क्लब, आईआईटी रुड़की के स्वयंसेवकों अनामिका मिश्रा, अश्वनी श्रीखंडे, विनीता सिंह, राजेंद्र सियाग, तनिष्क बसुन्डे और रूडकी शहर के कुछ स्वयंसेवकों ने दशांक श्रंखला के आयोजन में अपना मूल्यवान योगदान दिया |

The post स्पिक मैके हेरिटेज क्लब आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रथम दशांक श्रंखला का आरम्भ, विख्यात मणिपुरी नृत्यांगना इवाना सरकार ने दी के मनमोहक मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *