Saturday, April 19th 2025

लक्ष्मणझूला : नीलकंठ रोड पर हाथी ने युवक को पटक – पटक कर मारा, युवक की मौत

लक्ष्मणझूला : नीलकंठ रोड पर हाथी ने युवक को पटक – पटक कर मारा, युवक की मौत

 

ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नीलकंठ रोड पर हाथी ने एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला। व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, शुक्रवार तड़के हाथी नीलकंठ रोड पर पटना वाटर फॉल के नजदीक एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उक्त रोड पर दिन भर वाहनों और पैदल राहगिरों का मूवमेंट रहता है। पर्यटक पटना वाटर फॉल की ओर जाते रहते हैं। बहरहाल, लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति अक्सर यहां दिखता था।