Saturday, October 5th 2024

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मेें ई-रिसोर्स ओरिएन्टेशन कार्यशाला हुई आयोजित

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मेें ई-रिसोर्स ओरिएन्टेशन कार्यशाला हुई आयोजित
देहरादून : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मेें ई-रिसोर्स ओरिएन्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय ( 3-5 अक्टूबर 2024) का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. सैल की डायरेक्टर डाॅ. सुमन विज, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की डीन डाॅ. दिव्या जुयाल, स्कूल ऑफ इंजीनियरिग एण्ड टेक्नोलाॅजी की डीन डाॅ. सोनिका कण्डारी, स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के डीन डाॅ. अरूण कुमार, जुलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेश रयाल, पुस्तकालयाध्यक्षा व कार्यशाला की संयोजक  डाॅ. अमिता सकलानी व कार्यशाला के सह-संयोजक डाॅ. अशोक भण्डारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तदोपरांत डाॅ. अमिता सकलानी ने अतिथियों हेतु स्वागत अभिभाषण दिया। उन्होने अतिथियों व छात्र- छात्राओं को ई-रिसोर्स के महत्व व उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी।  कार्यशाला में आये अतिथिवक्ता मार्केटिंग मैनेजर, न्यू एज इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड पब्लिशर्स, नवीन चैहान व सिनियर टैरेटरी मैनेजर, हायर एजुकेशन पियरसन इंडिया एजुकेशन सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, अंकित केसरवानी ने अपने व्याख्यानों में फैकल्टी व छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया कि कैसे ई-बुक को ढूँढकर अपने डैक्सटाॅप पर अपनी लाईब्रेरी  (पुस्तकालय) बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ई-बुक के किसी भी अध्याय या पैराग्राफ को किसी अन्य भाषा में परिवर्तित कर पढा और सुना जा सकता है।
कार्यशाला में 250 से अधिक फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यशाला के अन्त में दोनों अतिथिवक्ताओं को कार्यशाला की संयोजक डाॅ. अमिता सकलानी व सह-संयोजक डाॅ. अशोक भण्डारी ने स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया।