Saturday, January 11th 2025

डुंडा : नवनियुक्त चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा ने ली व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों बैठक

डुंडा : नवनियुक्त चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा ने ली व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों बैठक
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): नवनियुक्त चौकी प्रभारी डुंडा राजेंद्र पुजारा ने पदभार लेने के बाद व्यापार मंडल डुंडा और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली व्यापार मंडल प्रतिनिधि उनका स्वागत किया साथ ही उनको व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर चौकी प्रभारी ने पूरा सहयोग देने की बात कही। चौकी प्रभारी डुंडा राजेंद्र पुजारा ने बताया कि बाजार में होटल ढाबों में किसी भी प्रकार से नशीली पदार्थों का सेवन नहीं कराया जायेगा साथ ही दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने , बाजार में  स्ट्रीट लाइट लगवान, मेडिकल की दुकानों पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाई न देने , अव्यवस्थित वाहन न खड़ा  करे जिससे कि यातायात में कोई परेशानी हो । बैठक में व्यापार मंडल डुंडा अध्यक्ष आनंदपल सिंह बिष्ट , वरिष्ठ व्यापारी हेमराज निजोन ,नीलकमल निजोन, आशु भट्ट ,राजीव नेगी आदि उपस्थित रहे।

Click to view slideshow.

The post डुंडा : नवनियुक्त चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा ने ली व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों बैठक first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *