Thursday, December 5th 2024

डीएम सविन बंसल गुरुवार को मसूरी में किंक्रेग पार्किंग एवं माल रोड का करेंगे निरीक्षण, नगर पालिका में जनता दरबार आयोजित कर सुनेगे आमजन की समस्याएं

डीएम सविन बंसल गुरुवार को मसूरी में किंक्रेग पार्किंग एवं माल रोड का करेंगे निरीक्षण, नगर पालिका में जनता दरबार आयोजित कर सुनेगे आमजन की समस्याएं
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल गुरुवार  17 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका परिषद मसूरी में अपराह्न 1:00 बजे से 2:00 बजे तक  जनता दरबार आयोजित कर  जन मानस की समस्या सुनेंगे। इससे पहले 11:00 बजे से जिलाधिकारी सविन बंसल, मसूरी में  किंक्रेग  पार्किंग एवं माल रोड का निरीक्षण करेंगे।